
घटना : मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस पलटी, 27 लोगों की मौत
पटना। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस के गड्ढ़े में पलटने के कारण लगी आग से उसमें सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बागरा के निकट बस के गड्ढ़े में पलटने के कारण लगी आग से लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की। बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से 27 लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने यह भी कहा कि घटनास्थल के लिए रवाना हुए जिलाधिकारी से उनकी बात नहीं हो पायी है लेकिन जिले से प्राप्त सूचना के अनुसार इस हादसे में 27 लोगों की मृत्य हो गयी है।