
अरे वाह! देवा शरीफ देश की इकलौती दरगाह, जहां खेली जाती है होली
0
Be First!
- बाराबंकीः यूपी के बाराबंकी में देवा शरीफ की दरगाह देश की इकलौती एेसी दरगाह है, जहां पर होली खेली जाती है। लोग यहां अबीर-गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे को गले मिलते हैं। हर बार सराबोर देवा शरीफ की दरगाह होली के सुफियाना सतरंगी रंगों में सराबोर होती है। रंग, गुलाल और फूलों से खेली जाने वाली होली देखने में ही अदभुत नजर आती है।
हाजी वारिश अली शाह की मजार का निर्माण उनके हिंदू मित्र राजा पंचम सिंह ने कराया था और इसके निर्माण काल से ही यह स्थान हिंदू -मुस्लिम एकता का सन्देश देता आ रहा है। हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर खेली जाने वाली होली की सबसे खास बात यह होती है कि जो इनका सन्देश था कि ” जो रब है वाही राम है” की पूरी झलक इस होली में दिखाई देती है। देश भर से हिंदू ,मुसलमान ,सिख यहां आकर एक साथ हाजी वारिश अली शाह की दरगाह पर होली खेलते है और एकता का सन्देश देते है।