
Gautam Budh Nagar: शहर की समस्याओं के समाधान के लिये डीएम ने अधिकारियों के साथ किया बैठक
नोयडा। जिलाधिकारी कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में नोएडा की प्रमुख समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई। जिसमें शहर में अग्नि कांड को लेकर इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण के संबंध में कहा कि जहां जहां पर अतिक्रमण हटा दिया गया है वहां पर पुनः अतिक्रमण ना हो सके इसके संबंध में प्राधिकरण एवं पुलिस के अधिकारियों को नामित कर दिया जाए ताकि पुनः अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न ना होने पाए। बैठक में अवैध ऑटो के संचालन पर शिकंजा कसने के संबंध में भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई, और विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक में एक्सप्रेस वे हाईवे पर पैदल पार करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से पेश आएगा जिला प्रशासन इस संबंध में उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहां है और इस संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के लिए भी निर्णय हुआ। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित हो रहे अवैध रूप से PG एवं होटल के संबंध में भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए और सभी का शत-प्रतिशत रुप से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उद्योग मार्ग पर समस्त संबंधित एजेंसी अवैध वाहनों के संचालन एवं अवैध पार्किंग के संबंध में कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए वहां पर सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक एके सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, यातायात पुलिस अधीक्षक ए के झा, नोएडा विकास प्राधिकरण से ओएसडी राजेश कुमार नगर, मजिस्ट्रेट नोएडा महेंद्र सिंह तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।
राकेश चौहान अपर जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।