
Noorpur: अखिलेश का जलवा कायम, मोदी और योगी लहर की निकली हवा
दिल्ली। गोरखपुर और फूलपुर से भाजपा के हार का शुरू हुआ सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। आज नूरपुर सीट को सपा ने जीत लिया और कैराना की लोकसभा सीट भी भाजपा से जाती हुई दिखाई दे रही है। उपचुनाव के नतीजों से यह साफ जाहिर हो गया है कि उत्तर प्रदेश की जनता सिर्फ विकास को पसंद करती है। जाति पात, हिन्दू मुसलमान, और मन्दिर मस्जिद के बहकावे में आने वाली नहीं है।
अखिलेश का दबदबा कायम!
उत्तर प्रदेश की कैराना सीट पर समाजवादी पार्टी ने विजय हासिल करके विपक्ष का पसीना निकाल दिया और इस विजय से यह साबित हो गया कि यूपी में अखिलेश का दबदबा कायम है। यूपी की जनता ने योगी की गाय और गोबर की सियासत को खत्म कर दिया।
मोदी लहर खत्म
मोदी और योगी के लाख प्रयासों के बावजूद यूपी में मोदी का योगी का जादू फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। आज कैराना की जनता ने मोदी लहर को धता बताते हुए समाजवादी प्रत्याशी को विजयी बना दिया। कैराना के हिन्दू और मुसलमानों ने एक साथ मिल कर मुस्लिम उम्मीदवार को जीता कर यह साबित कर दिया कि देश विकास चाहता है , नफरत नही।