
सेवा को सलाम : नॉएडा पुलिस का मानवीय चेहरा, गरीबों में बाँटें ठन्डे पानी के लिए घड़े
नोयडा। जब हम चिलचिलाती धूप में एसी और कूलर में आराम फरमा रहे होते हैं, ऐसे समय में कुछ लोग हमारे सपनों का महल तैयार करने में मशरूफ होते हैं। हमारे सपनों के महल तैयार करने वाले मजदूर धूप और सर्दी की परवाह किये बिना निरंतर अपने कार्यों में लगे रहते हैं। जब दिल्ली एनसीआर का तापमान लगभग 45 डिग्री पर हो, तो आप गर्मी का अंदाज़ा स्वयं लगा सकते हैं, और ऐसे वक़्त में बिना कूलर और पंखे के समय गुजरना कितना मुश्किल होता है यह एक मजदूर ही बता सकता है।
ऐसे समय में नोयडा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। आज थाना फेस दो के पंचशील क्षेत्र में सीओ सिटी३ नोयडा और थाना प्रभारी फेस २ ने गरीबों को ठंडा पानी पीने के लिए मिटटी के घड़े बांटे। नोयडा पुलिस की यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है और लोग खूब सराहना कर रहे हैं। जहाँ पर लोग आये दिन पुलिस की आलोचना करते रहते हैं वहीं पुलिस के मानवीय चेहरे को देख कर भरपूर सराहना कर रहे है।