
मरी हुई गायें बेचता था गौशाला चलाने वाला बीजेपी नेता, चमड़े और हड्डियों का भी करता था कारोबार
छत्तीसगढ़ का बीजेपी नेता हरीश वर्मा के बारे में पुलिस को हैरान करने वाली जानकारी मिल रही है। तीन तीन गौशाला चलाने वाला ये बीजेपी नेता गायों के नाम पर गायों की लाशों का कारोबार करता था। यहीं नहीं ये शख्स गायों के चमड़े और उनकी हड्डियां भी बेचता था। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस के शिकंजे में मौजूद इस शख्स के गौशाले में लगभग 300 गायें मर गईं, इसके बाद पुलिस ने हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया । राज्य गौ सेवा आयोग ने हरीश वर्मा के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत में गंभीर आरोप लगाये हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के आईजी दीपांशु काबरा ने शनिवार 26 अगस्त को कहा कि गौ सेवा आयोग के आरोप कि हरीश वर्मा जान बूझ कर गायों को मरने छोड़ देता था और मरी हुई गायों को कसाइयों को बेच देता था, जांच में सही पाया गया है। पुलिस के मुताबिक हरीश वर्मा गायों के मर जाने के बाद उनके चमड़े और हड्डियों का भी व्यापार करता था।