
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: नाराज कलाकार स्मृति ईरानी से नहीं लेंगे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
0
Be First!
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 60 से अधिक कलाकारों ने आज कहा कि वे आज शाम आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं होंगे क्योंकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्थापित परंपरा से अलग हटकर केवल 11 लोगों को पुरस्कार देंगे। देशभर के कलाकारों ने फिल्म महोत्सव निदेशालय, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वे आखिरी क्षण में यह सुनकर ‘‘दुखी’’ हैं कि राष्ट्रपति केवल 11 कलाकारों को पुरस्कार देंगे। बाकी लोगों को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी पुरस्कार देंगी।
पत्र में लिखा गया है, ‘‘यह भरोसे के टूटने जैसा लगता है जब अत्यधिक प्रोटोकॉल का पालन करने वाला एक संस्थान/समारोह हमें बिना पूर्व सूचना दिए समारोह के इस महत्वपूर्ण आयाम की सूचना देने में विफल रहता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण लगता है कि 65 साल से चली आ रही परंपरा को एक पल में बदला जा रहा है।’’ कलाकारों ने कहा कि उन्होंने गत शाम स्मृति ईरानी से इस मामले पर चर्चा की और उन्होंने इसका जवाब देने का वादा किया। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘हमारी शिकायत पर जवाब ना मिलने की परिस्थिति में हमारे पास समारोह से गैरमौजूद रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। हमारी पुरस्कार का बहिष्कार करने की मंशा नहीं है लेकिन हम अपनी असंतुष्टि से अवगत कराने के लिए समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं और इसका हल निकलने का इंतजार कर रहे हैं।’’